Thursday, July 10, 2025
Homeराज्यदेश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे मंगा सकेंगे केदारनाथ का प्रसाद

देश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे मंगा सकेंगे केदारनाथ का प्रसाद

राज्य डेस्क

रुद्रप्रयाग। देश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे केदारनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन मंगा सकेंगे। इसके लिए उन्हें 451 रुपये देने होंगे। विधायक भरत सिंह चौधरी ने वेबसाइट का शुभारंभ किया। डीएम वंदना सिंह ने प्रसाद की पहली ऑनलाइन बुकिंग की।
भक्तों को प्रसाद के लिए onlineprashad.com ई-कॉमर्स साइट पर Book Now पर क्लिक करें। अपना नाम, मेल आईडी व घर के पता का उल्लेख करना होगा। प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड से किया जा सकता है। प्रसाद में छह वस्तुएं शामिल की गई हैं, जिसमें चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भष्म और केदारनाथ का कार्ड शामिल है।सोमवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह अभिनव प्रयास है। इससे महिलाओं की आर्थिकी को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने प्रशासन, विकास विभाग और स्वयं सहायता समूहों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई के सहयोग से उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा हिलांस श्री केदारनाथम प्रसाद तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर साइट के मैनेजर गुंजन, सीडीओ मनवेंद्र कौर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular