त्यौहार को देखते हुए अतिक्रमण अभियान पर रोक लगाने की मांग
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा नगर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले ठेला, खो मचा, व तहसील के सामने स्थित दुकान स्वामियों को नोटिस भेजने को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र दिया है।
दिए गए पत्र में कहा है कि रमजान एंव ईद व होली के पवित्र त्यौहार को देखते हुए फुटपाथ पर लगाने वाले ठेला, खोमचा की दुकान लगाने वाले गरीब लोगों का इसी दुकान से जीविका चलती है।नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा उन तमाम फुटपाथ पर लगाने वाले गुमटी, ठेला, खोमचे वाले भेजे गए नोटिस से काफी दुखी हैं।आगामी त्यौहार सर पर है जिससे वह लोग काफी चितिंत है ऐसे में रमजान का पवित्र महीना व होली त्यौहार को देखते हुए अतिक्रमण अभियान पर रोक लगाने की मांग की है। जिससे गरीब व मजदूर तथा असहाय लोगों को राहत मिल सके।