बस्ती (हि.स.)। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास तालाब में रविवार की सुबह छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा मुंडेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और शहर के एक स्कूल में पढ़ती थी।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार शाम को कोतवाली में सूचना दी कि उनके घर की लड़की शनिवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न ही लौटकर घर ही पहुंची। उसकी साइकिल दौलतपुर गांव के पास मिली है। इसके बाद मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। लेकिन, शनिवार शाम को उसका कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार को पुलिस ने दोबारा तलाशी शुरू की तो छात्रा का शव दौलतपुर गांव के पास तालाब में मिला। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चलेगा। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।
महेंद्र/सियाराम
