खेल डेस्क
विशाखापट्टनम! आईपीएल का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट 4.1 ओवर में 37 रन तक गंवा दिए। ये आउट होने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी थे। सनराइजर्स के ये धाकड़ बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क की रफ्तार और स्विंग के आगे परेशान नजर आए। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ट्रेविस हेड, ईशान और नीतीश जैसे स्टार खिलाड़ी बेबस नजर आए हो, आंकड़े भी कुछ इसी तरह की गवाही दे रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड से भले ही दुनिया भर के गेंदबाज खौफ खाते हों, लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क से सामने बेबस नजर आते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मिचेल स्टार्क ने उन्हें 22 रन (12 गेंद, 4 चौके) पर पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह मिचेल स्टार्क ने 6 बार ट्रेविस हेड को सभी फॉर्मेट में आउट किया है। 2015 से अब तक ट्रेविस हेड ने मिचेल स्टार्क का 8 बार सामना किया है और 34 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके शामिल हैं।
यह भी पढें : किस जुर्म में गिरफ्तार हुए फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा
यहां गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेविस हेड के लगाए गए दोनों चौके IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद मैच (विशाखापट्टनम) में लगे। IPL में ट्रेविस हेड का मिचेल स्टार्क के खिलाफ सात गेंदों पर 10 रन और दो बार आउट होने का रिकॉर्ड है। मिचेल स्टार्क के सामने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और नीतीश रेड्डी का भी बुरा हाल है। मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में शतक ठोकने वाले ईशान किशन का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के खिलाफ अच्छा नहीं है। उन्होंने आईपीएल में मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन इनिंग खेली और 8 गेंदों में 16 रन बनाए। इस दौरान वह 2 बार आउट हुए। ईशान किशन आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 गेंदों में 2 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी को भी खासा परेशान किया है। आईपीएल में नीतीश रेड्डी ने 3 इनिंग में मिचेल स्टार्क की 12 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं, जिसमें वह 2 बार आउट हुए हैं। मौजूदा IPL सीजन के 10वें मैच में वह दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 2 गेंदों का सामना कर बिना खाता पवेलियन लौटे। दिल्ली कैपिटल्स के इतिहास में मिचेल स्टार्क एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। उनके पहले यह कारनामा दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2008 में स्पिनर अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया था। 17 वर्ष बीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हॉल का कारनामा किया है। इतना ही नहीं अपने T20 करियर (144 मैच) में उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को T20 में 200 विकेट भी पूरे किए।
यह भी पढें : क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया: YouTube पर दोबारा चर्चा में क्यों?
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।