14 3

छुट्टी के दिन हो गए 500 बैनामे!

भीड़ इतनी उमड़ी कि तैनात करनी पड़ी पुलिस

राज्य डेस्क

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नई कलेक्टर गाइड लाइन लागू करने को लेकर पंजीयन कार्यालय में रविवार को भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी। रविवार को भी रजिस्ट्रियों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया। सुबह से देर रात तक पंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों की प्रक्रिया जारी रही। भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती बना रहा। नवरात्र की शुरुआत के चलते बड़ी संख्या में लोग अपनी रजिस्ट्री कराने पहुंचे। सोमवार को भारी भीड़ को देखते हुए पंजीयन विभाग ने पुलिस फोर्स बुलाने की मांग की, जिसके बाद विभाग ने एडिशनल कलेक्टर ग्वालियर को पत्र भी लिखा है। बताते चलें कि अप्रैल से पुरानी कलेक्टर गाइडलाइन के तहत काम बंद हो जाएगा और नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।

यह भी पढें : जानें, ससुराल में कितनी खुश हैं सोनाक्षी सिन्हा

शहर की जमीनों की कीमतों में औसतन 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, जो एक अप्रैल से लागू होगी। पंजीयन विभाग के अनुसार, नई कलेक्टर गाइडलाइन हर साल एक अप्रैल से प्रभावी होती है। प्रस्तावित वृद्धि पर शनिवार को भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति (सीवीसी) की बैठक हुई, जिसमें प्रस्तावों पर मुहर लग गई। ग्वालियर से जिला मूल्यांकन समिति की अनुशंसा के बाद कलेक्टर की स्वीकृति के उपरांत प्रस्ताव भोपाल भेजे गए थे। उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठकों के बाद 8 मार्च को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। इसके बाद 15 मार्च तक आपत्तियों और सुझावों पर विचार के लिए समय दिया गया। अब सोमवार को 32 आपत्तियों और सुझावों पर अधिकारियों के बीच चर्चा होगी। जिन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गया है, वे लगभग स्वीकृत हो चुके हैं। आपत्तियों और सुझावों के आधार पर किए गए संशोधनों को गाइडलाइन में शामिल किया गया है। पिछली बार 2321 लोकेशन थी, जबकि इस बार 2191 लोकेशन को निर्धारित किया गया है, जिनमें से लगभग 1600 स्थानों पर दरों में वृद्धि हुई है।

यह भी पढें : काली पट्टी बांधकर पहुंचे ईदगाह पहुंचे नमाजी

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!