सांसद व सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव 18 मई को सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में गोंडा जिले में रोड शो करेंगी और उनके पक्ष में वोट की अपील करेंगी। डिंपल यादव के रोड शो की अनुमति को लेकर सपा ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में जिले में 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। गोंडा में डिंपल के 4 घंटे कार्यक्रम में फेरबदल अब गोंडा पार नहीं जाएगा डिंपल का काफिला धानेपुर बाबागंज में डिंपल का कार्यक्रम कैंसिल डिंपल का रोड शो अब केवल गोंडा शहर में शहर में 5 किमी के भीतर ही डिंपल का रोड शो पुलिस लाइन से जा सकेंगी मनकापुर बस अड्डा18 मई को गोंडा में होना है डिंपल का रोड शो. अंबेडकर चौराहा से लेकर डीएम आवास एलबीएस गुरु नानक चौक होता हुआ मनकापुर बस अड्डा बड़गांव पुलिस चौकी फिर गुरु नानक चौक होता हुआ अंबेडकर चौराहे पर समाप्त होगा