गांधी की स्वच्छता का प्रयास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनांदोलन का रूप : उपमुख्यमंत्री

-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को देश स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया

प्रयागराज(हि.स.)। हमें आज यह संकल्प लेना है कि हम सभी लोग अपने नगर, प्रदेश व देश को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर स्वच्छ बनायेंगे। महात्मा गांधी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है।

यह बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री ने बालसन चौराहा स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात् उन्होंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत बालसन चौराहे के पास स्थित पार्क में स्वच्छता प्रहरियों से संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही लोगों को देश स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी.के सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विद्या कान्त/सियाराम

error: Content is protected !!