केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ा
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी। इससे 48.66 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे केन्द्रीय खजाने पर वार्षिक 6614 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ते की नई दरें इस वर्ष पहली जनवरी से लागू होंगी। सरकार ने एक बयान में कहा कि महंगाई भत्ते की नई दरें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में निर्धारित और स्वीकृत फार्मूले के तहत तय की गई हैं।
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
यह भी पढें : इलाहाबाद भेजे गए जस्टिस वर्मा, नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
नम्र निवेदन सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310