कानपुर (हि.स.)। केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि मछुआरा समाज मुख्यधारा से जोड़ा जाय। कानपुर में किसान क्रेडिट कार्ड महाअभियान के तहत 283 लोंगे के आवेदन प्राप्त हुए है। जिन्हें नरेन्द्र मोदी एवं योगी सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का आने वाले समय में दिलाने का प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी कानपुर नगर सहायक निदेशक मत्स्य एन.के. अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से के.सी.सी के नोडल निखिल त्रिपाठी मत्स्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में मत्स्य विकास अधिकारी कु.कुसुम पाल, कनिष्ठ सहायक प्रबल कुमार और मछुआ सतीश कुमार से यह अभियान शुरू है।
कानपुर नगर के तहसील सदर व बिल्हौर एवं तहसील नरवल व घाटमपुर में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मछुआ समाज के अधिक से अधिक लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का प्रयास जारी है। अभियान के तहत 11 अक्टूबर तक कुल 283 मछुआरा समाज के लोगों ने आवेदन किया है। मत्स्य विभाग से संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन तैयार करके बैंकों को भेजा जाएगा है।
राम बहादुर/मोहित
