Wednesday, July 9, 2025
Homeकानपुरकानपुर: सपा नेता के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज,...

कानपुर: सपा नेता के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

कानपुर(हि.स.)। अर्मापुर थाने में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन एवं पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में गुरुवार को सपा नेता सम्राट विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि ईद उल फितर की नाम को सकुशल सम्पन्न करने के लिए अर्मापुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी लगे हुए थे, जहां पर ईदगाह में जगह खाली न होने की वजह से लोगों को दोबारा आने के लिए पुलिसकर्मी वापस कर रहे थ। इसी दौरान सम्राट विकास वहां पहले तो एक राजनीतिक दल का पोस्टर लगाया। जिसे हटा दिया गया और उसके बाद लोगों को सड़क पर बैठकर नमाज अदा करने के लिए प्रेरित करने लगा। जब पुलिस के जवानों ने एक दो बार मना किया तो नहीं माने, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सम्राट विकास को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। जहां उसके खिलाफ लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

राम बहादुर/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular