Saturday, November 15, 2025
Homeकानपुरकानपुर में दस फीसदी आंगनबाड़ी केंद्रों का भी नहीं शुरू हो सका...

कानपुर में दस फीसदी आंगनबाड़ी केंद्रों का भी नहीं शुरू हो सका निर्माण

– आंगनबाड़ी निर्माण कार्यो के प्रति ग्राम प्रधानों की रूचि नहीं

कानपुर(हि.स.)। योगी सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों की शिक्षा में सुधार लाने एवं संसाधन मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है। कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में 115 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कराने के लिए निर्देश जारी किया है। लेकिन अब तक दस फीसदी भी आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका। इसकी मुख्य वजह ग्राम प्रधान रुचि नहीं ले रहे है।

उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा कानपुर डीसी रमेश चन्द्र से बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में स्वीकार करते हुए बताया कि निर्माण के लिए समय से बजट होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों को अब सरकारी भवन में शिक्षा मिले इसका प्रयास जारी है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद किराए के कमरों से मुक्ति मिल जायेगी। कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 115 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए प्रक्रिया जारी है। लेकिन निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं।

उन्होंने बताया कि एक केन्द्र के निर्माण में 11 लाख 84 हजार रुपये की लागत आएगी। दो लाख रुपये पंचायत विभाग और दो लाख आईसीडी एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग देगा। शेष 07 लाख 84 हजार रुपये मनरेगा के मद से खर्च किया जाएगा। तीन विभागों के संयुक्त प्रयास से नौनिहालों को सरकारी भवन उपलब्ध कराया जाएगा।

सभी केंद्रों के निर्माण कार्य कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन अब तक दस फीसदी ही आंगनबाड़ी कार्य शुरू हो पाया है। इसकी मुख्य वजह है कि मनरेगा का कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधान रूचि कम ले रहें है।

राम बहादुर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular