Wednesday, July 16, 2025
Homeकानपुरकानपुर: दो ट्रक भिड़ने से एक में लगी आग, एक चालक की...

कानपुर: दो ट्रक भिड़ने से एक में लगी आग, एक चालक की मौत दूसरा घायल

कानपुर (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में अहिरवां चौकी के समीप हाईवे पर सोमवार सुबह दो ट्रकों की आपस में हुई भिड़ंत में एक ट्रक में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक चालक की आग से जलकर मौत हो गई। जबकि उसके दूसरा चालक को आग से बचाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना चकेरी पुलिस को सूचना मिली कि अहिरवां चौकी के पास हाइवे पर दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि राजस्थान से वाराणसी जा रहे ट्रक में आग लग गई। आग से मुख्य चालक आग से 20 प्रतिशत जल गया। जबकि उसके सहयोगी चालक की आग से जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद, दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे का उपचार शुरू कर दिया है। दोनों के परिवार को खबर देने के लिए ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है। दोनों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।

राम बहादुर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular