Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरएम जे स्कूल में बाल मेला का आयोजन हुआ

एम जे स्कूल में बाल मेला का आयोजन हुआ

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला के एम जे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में डायरेक्टर सैयद समीर रिजवी की देखरेख में भव्य बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में स्कूल के व्योम दीप, समर कौशल, सूर्यांश, मेहर, बतूल, अरीब,अंशिका, देवांश, राशिद, यश, अली, जफर, श्रद्धा, देव गुप्ता, आदर्श गुप्ता, आशुतोष, दीपांशी, आदित्य, हर्षित, छवि, अरिन, हुसैन, अब्बास, असद, हस्सान, मनोज समेत अन्य
छात्र-छात्राओं द्वारा पॉपकॉर्न, कॉटन कैंडी, पानी पुरी, मैगी, मोमोज, समोसा, चाट, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, सैंडविच, चाऊमीन, पास्ता, फ्राइड राइस, मंचूरियन, दही जलेबी, छोला भटूरा, वेज रोल, वडा पाव, भेलपुरी, पेस्टी, लेमन टी, चिप्स चाट, ब्रेड पकोड़ा, फीड द क्लाउन, रिंग टॉस, क्लिक द कॉइन, लकी व्हील्स, बैलून शूटिंग, हिट द मटका, टायर टॉस, ट्राई योर लक, मिकी माउस समेत लगभग तीस काउंटर लगाए गए थे। सभी काउंटर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पकवान, व्यंजन व फास्ट फूड का विक्रय किया जा रहा था। बाल मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
टोकन काउंटर से टोकन खरीद कर अभिभावक एवं बच्चे स्वादिष्ट पकवान व अन्य व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। तो वहीं बहुत सारे बच्चे व अभिभावक लकी ड्रा कूपन खरीद कर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
डायरेक्टर समीर रिजवी ने बताया कि भव्य बाल मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन, छुपी प्रतिभा, कला व स्वरोजगार करने के अवसर तलाश करना। कार्यक्रम का संचालन डॉ अवधेश श्रीवास्तव ने किया। भव्य बाल मेला आयोजन में प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी, सिज्जू रिज्जवी, कायम मेहंदी, मीसम अब्बास, हर्षिता श्रीवास्तव , प्रिस कुमार मिश्रा,, फसीहुद्दीन खां, रविंद्रप्र कुमार, मुकेश, मनोज का सराहनीय सहयोग रहा। बच्चों समेत भारी संख्या में अभिभावकों ने भव्य बाल मेला का आनंद लिया।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular