Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडा"एक शाम नियाज़ अहमद सहर के नाम"

“एक शाम नियाज़ अहमद सहर के नाम”

असगर गोंडवी फाउंडेशन की ओर से किया गया आयोजन तरबगंज रोड पर स्थित पत्रकार नदीम सिद्दीक़ी के आवास पर एक तरही मुशायरे का आयोजन शफ़ीक़ सिद्दीक़ी के संरक्षण में किया गया। जिसकी सदारत जमील आज़मी व निज़ामत नजमी कमाल ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जानकीशरण द्विवेदी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सपा ज़िला अध्यक्ष अरशद हुसैन, हारून एडवोकेट व फ़हीम सिद्दीक़ी सभासद ने शिरकत की।
सभी मेहमानों का स्वागत शॉल व मोमेंटो भेंट देकर किया गया।

संस्था के अध्यक्ष ईमान गोण्डवी ने नियाज़ अहमद सहर की शख्सियत और शायरी पर रोशनी डालते हुए अपनी बात को सहर साहब का एक शेर “दो चार जल भी जाएँ नशेमन तो ग़म नहीं, गुलशन की फिक्र कीजिए गुलशन बचाइए” पढ़कर खत्म किया।

सभी शोअरा ने तरही मिसरे “शाम आयी तेरी यादों के सहारे निकले” पर अपने अपने कलाम पेश किए।

कलाम पेश करने वालों में जमील आज़मी, डॉ असलम हाशमी, नज़ीर गोण्डवी, नजमी कमाल, अज़्म गोण्डवी, हैदर गोण्डवी, वक़ार हरचन्दवी, अंजुम वारसी, रशीद माचिस, आतिफ़ गोण्डवी, रहबर गोण्डवी, जमशेद वारसी, अल्हाज गोण्डवी, इमरान मसूदी, अफ़सर हुसैन, अभिषेक श्रीवास्तव, अरबाज़ ईमानी व ईमान गोण्डवी रहे।

इस मौके पर ख़ास तौर से आज़म सभासद, अब्दुल्लाह सभासद, आफताब सभासद, शेख शम्स, मोजिज़ रिज़वी, सत्यम मिश्रा सैम, इरफ़ान मोईन, मतीन सिद्दीकी, डॉ फर्रुख सगीर, शबाहत हुसैन, सादिक़ ज़फर, रुद्र पांडेय, जुनैद मीनाई, जावेद मंटू, इमरान मिरिंडा, रिजवान अख्तर, शादाब भल्लू, तौसीफ, अलीम बाबा आदि मौजूद रहे।

"एक शाम नियाज़ अहमद सहर के नाम"
"एक शाम नियाज़ अहमद सहर के नाम"
RELATED ARTICLES

Most Popular