Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरएक्सिस बैंक के बकसरिया ब्रांच का उद्घाटन

एक्सिस बैंक के बकसरिया ब्रांच का उद्घाटन

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) एक्सिस बैंक उतरौला बकसरिया में नई शाखा का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त व बजाज चीनी मिल यूनिट हेड राजेश यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अयोध्या क्लस्टर हेड प्रशांत पांडेय ने बताया कि एक्सिस बैंक यूपी में हम लोग 400 से ज्यादा ब्रांचेस खोल चुके हैं । और यह हमारी अभी तक पूरे हिंदुस्तान में हमारी 5000 से ज्यादा ब्रांचेस हो चुकी है । बकसरिया ब्रांच के माध्यम लोन , सेविंग खाते करंट अकाउंट की सुविधा । हमने इस ब्रांच में एक रीसायकलर मशीन लगाई जिससे कि कैश डिपॉजिट की सुविधा भी है। सैलरी अकाउंट एन आर आई कस्टमर जो हमारे यहां है उनके खाते में हम यहां खोलेंगे । ऋण की सुविधा किसानों व्यापारियों सभी सभी हर तरह का लोन हम यहां पर प्रदान करेंगे । हमारे यहां पर होम लोन सुविधा है। कार लोन की सुविधा भी हमारे यहां से दी जाएगी। ब्रांच मैनेजर प्रदीप शुक्ल, वरुण कुमार , रामराज , सुमन यादव, गन्ना चेयरमैन अतीक खान, आमिर जदरान , इरफान चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

IMG 20241005 WA0280

📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular