Monday, November 17, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरउतरौला में उम्मीद परामर्श केंद्र का शुभारंभ

उतरौला में उम्मीद परामर्श केंद्र का शुभारंभ

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में उम्मीद परामर्श केंद्र का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने फीता काटकर किया। अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने बताया कि देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इसी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोवियस फाउंडेशन व पॉपुलेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। डॉ चंदप्रकाश ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी में मोबियस फाउंडेशन और पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से उम्मीद परामर्श केंद्र स्थापित किया गया है। बताया कि एसआरएस 2018 के आंकड़ों के अनुसार मातृ मृत्युदर 197 और शिशु मृत्यु दर 43 थी। वहीं साल 2020 में मातृ मृत्युदर 167 और शिशु मृत्युदर घटकर 38 हो गई है, जो एक अच्छा संकेत है। उम्मीद परामर्श केंद्र के जरिए महिलाओं, किशोर, किशोरियों, नव विवाहित दंपतियों के परामर्श से परिवार नियोजन में सुधार आएगा। इसके साथ विवाह की आयु, बाल विवाह, दो बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर और पहले बच्चे के जन्म में देरी जैसे संकेतकों में भी सुधार आने की उम्मीद है। परिवार नियोजन के क्षेत्र में में अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा नव दंपतियों को शगुन किट दिया जाएगा। मोबियस फाउन्डेशन से प्रभात कुमार, उम्मीद परियोजना से आनन्द कुमार सिंह, सुरितेश डागुर, सीएचसी के बीपीएम पवन कुमार श्रीवास्तव, विजय किशोर तिवारी, आशुतोष कुमार उपाध्याय समेत एंव समस्त एएनएम मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular