मेरठ (हि.स.)। चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए समिति का गठन किया जाएगा।यह निर्णय मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
आयुक्त सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड मेरठ के निदेशक मंडल की 26वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त द्वारा जनपद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने हेतु भूमि चिह्नांकन के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अवस्थिति सहित रोडमैप तैयार किया जाये। स्थान चयन करते समय यह देख लिया जाए कि चयनित स्थान पर विद्युत आपूर्ति सुगमतापूर्वक हो सके। इस दिशा में शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरटीओ हिमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कुलदीप/सियाराम
