इंकलाब फाउंडेशन के द्वारा होली के रंग अनाथ बच्चों के संग मनाया गया
किसी का दर्द मिले तो ले उधार जीना इसी का नाम है :- डॉ पीयूष रंजन
जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अविनाश सिंह के नेतृत्व में बालगृह गोंडा में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन जिसकी मुख्य अतिथि डॉ शिवांगी राज व डॉ रमेश पांडे रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पीयूष रंजन ने किया ।
इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह व डॉ अरुण सिंह ने कहा कि अनाथालय गोंडा में जाकर के बच्चों के साथ होली मनाई इसके साथ ही अनाथालय में बच्चों को मिठाइयां बांटी गरीबी के कारण कई लोग रंगों से अछूते रहते हैं ऐसी जगहों पर जाकर मिठाइयां बांटी और अबीर गुलाल लगाया होली का उत्सव मनाया खुशियां दीजिए, तभी आपके जीवन में खुशियां आएंगी डॉक्टर शिवांगी राज ने कहा कि होली का असली आनंद इन बच्चों के साथ ही आता है हम लोगो को अपना हर त्यौहार अनाथालय और वृद्धा आश्रम में मनाना चाहिए हम तो अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाते हैं लेकिन इनका कोई नही है इसीलिए सबसे पहले हमको उनके साथ अपनी खुशी माननी चाहिए ।
कार्यक्रम में इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, डॉ पीयूष रंजन, डॉ रमेश पांडे, डॉ अरुण सिंह, आशुतोष कैसवार,
भानु कोहली समाजसेवी
जिला पंचायत क्षेत्र झंझरी प्रथम गोंडा,
हारिनाथ सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट,
विन्देस्वरी प्रसाद पाल प्रधान,
राज कुमार यादव प्रधान,
राजीव कुमार तिवारी, लल्लू तिवारी, मोहित सिन्हा आदि मौजूद रहे ।

