आईपीएल: बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
नई दिल्ली (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी।
मैच से पहले, सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों के बीच अबतक 15 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से आठ हैदराबाद और 6 बैंगलोर ने जीते हैं। एक मुकाबला का नतीजा नहीं निकला था।
दोनों टीमों की बात करें तो हैदराबाद ने 2016 में बैंगलोर को हराकर ही अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। जबकि, बैंगलोर की टीम आजतक आईपीएल नहीं जीत पाई है।
दोनों ही टीमों की प्लेयिंग इलेवन :
बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, देवदत्त पदिक्कल, जोश फ्लिप (विकेटकीपर), शिवम् दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन और यजुवेंद्र चहल।
हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, मिचेल मार्श, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन।