Tuesday, July 15, 2025
Homeव्यापारआईटीसी का मुनाफा चौथी तिमाही में घटकर 5,191 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का मुनाफा चौथी तिमाही में घटकर 5,191 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली (हि.स.)। आईटीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में विविध कारोबार से जुड़े आईटीसी का मुनाफा मामूली घटकर 5,190.71 करोड़ रुपये रहा है।

आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 5,190.71 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 5,242.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय दो फीसदी बढ़कर 19,446.49 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,058.29 करोड़ रुपये थी।

तेजी से बढ़ते उपभोक्ता से लेकर होटल और सिगरेट तक का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इस तरह 29 जनवरी, 2024 को घोषित 6.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के साथ वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 13.75 रुपये प्रति शेयर होगा।

प्रजेश शंकर/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular