Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का पुतला फूंका गया

अलीगढ़: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का पुतला फूंका गया

अलीगढ़(हि.स.)। हाथरस की घटना को लेकर क्षत्रिय समाज की बैठक हुई। इसके बाद हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का पुतला फूंका गया। संतोष सिंह ने कहा कि निर्दोषों को रिहा किया जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इन्हीं मांगों को लेकर आई जी को सोमवार को ज्ञापन सोपेंगे। मांग नहीं मानी तो प्रदर्शन किया जाएगा।

अलीगढ़ के क्षत्रिय समाज के लोगों ने आज एक सभा का आयोजन सुरेंद्र नगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हाथरस कांड में जो चार आरोपी जेल भेजे गए हैं वह निर्दोष है। इसके लिए वह कल एक ज्ञापन आईजी अलीगढ़ को देंगे। उनका कहना था कि हम लोग उस बिटिया को न्याय दिलाने के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ राजनेता इसको जानबूझकर जाति विशेष की राजनीति लेकर निर्दोष लोगों को फंसा रहे हैं। यह हम नहीं होने देंगे साथ ही सीबीआई जांच का हम स्वागत करते हैं। सभी लोगों का नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular