Saturday, November 8, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाअब डाकघर मे हर शनिवार लगेगा आधार नामांकन कैम्प

अब डाकघर मे हर शनिवार लगेगा आधार नामांकन कैम्प

मंजीत शर्मा
गोंडा मण्डल के दोनों जिलों में अब हर शनिवार को प्रधान डाकघर व उप डाकघरों पर विशेष शिविर का आयोजन कर आधार नामांकन किया जाएगा । डाक अधीक्षक गोंडा मण्डल श्रीमति किरन सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है । शिविर प्रत्येक शनिवार को डाकघरों मे कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक रहेगा ।
शिविर में नए आधार कार्ड के साथ-साथ संसोधन का भी कार्ये किया जाएगा । आधार नामाकंन निःशुल्क होगा । डेमोग्राफिक संसोधन के लिए 50 रुपये , बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये व डेमोग्राफिक संसोधन बायोमैट्रिक के साथ 100 रूपये शुल्क देना होगा ।
डाक अधीक्षक गोंडा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ नामाकंन व संसोधन संबंधी आवश्यक दस्तावेज़ आदि लेकर उक्त सेवा का लाभ उठा सकते है साथ ही यह सुविधा पहले की तरह प्रत्येक कार्ये दिवस पर भी प्रदान किया जाता रहेगा ।
मण्डल के निम्न डाकघरों मे लगेगा शिविर
गोंडा जिले के अंतर्गत:- कैडिया ,कटरा बाज़ार ,बालपुर, नवाबगंज, आईटीआई मनकापुर, वजीरगंज,मसकनवा, मनकापुर बाज़ार, बस स्टेशन, सिविल लाइन , बड़गाँव, बनकटवा,परसपुर,गोंडा सिटी,ददुआ बाज़ार,तरबगंज,बेगमगंज,बेलसर, मोतीगंज |
बलरामपुर जिले के अंतर्गत:- तुलसीपुर, मथुरा बाज़ारभगवतीगंज,पचपेड़वा,शिवपुरा,इंटियाथोक,धानेपुर , श्रीनगर, रेहरा बाज़ार, उतरौला |
अधीक्षक डाकघर
गोंडा मंडल गोंडा -271001

RELATED ARTICLES

Most Popular