अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को tsct परिवार में शामिल करने की अपील


गोंडा के सभी जिला टीम इकाई सदस्य,ब्लॉक टीम इकाई सदस्य साथ ही साथ सभी सामान्य सदस्यों को सहयोग के दौरान एवं सहयोग के उपरांत आने वाली टेक्निकल समस्याओं एवं व्यावहारिक समस्याओं के समाधान/निराकरण हेतु एक कार्यशाला /बैठक का आयोजन TSCT जिला संरक्षक श्रीपाल सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 04/08/2024 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से टॉमसन इंटर कॉलेज गोंडा में किया गया । कार्यशाला में नव नियुक्त शिक्षकों को tsct से जोड़ने ,अन्य सभी शिक्षक ,शिक्षामित्र अनुदेशक अनुचर डायट प्रवक्तागण आदि को जोड़ने के लिए ब्लॉक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर एक अभियान के तहत कार्य किए जाने की सहमति एवं आवश्यकता व्यक्त की गई कार्यशाला में श्री jp यादव जी ,जगदम्बा प्रसाद चौरसिया जी,काली प्रसाद वर्मा,अनिल कुमार चौरसिया,राघवेंद्र जी,अनिल सिंह ,अनूप सिंह,मनोज वर्मा ,बलजीत वर्मा,ब्रजेश गिरी,राकेश बुनकर,सतीश कर्दम शिवचंद्र वर्मा आदि सभी वक्ताओं ने अपने अपने अनुभव और विचार व्यक्त किए ,जिला संयोजक रणजीत सिंह ने tsct की भविष्य की योजनाओं और नीतियों से अवगत कराते हुए जनपद के अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को tsct परिवार में शामिल करने की अपील की,नवनियुक्त शिक्षक अनूप सिंह ने सभी नवनियुक्त शिक्षक साथियों को tsct से जोड़ने एवं प्रचार प्रसार करने की बात कही,वरिष्ठ सह संयोजक जगदम्बा प्रसाद चौरसिया ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वालों शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया,धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!