Saturday, June 14, 2025
Homeमनोरंजनअगले महीने यूके में शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' की...

अगले महीने यूके में शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बेलबॉटम’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में होगी।  निर्माताओं ने ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग को शुरू करने का निर्णय लिया है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी अगस्त में शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।तरण ने ट्वीट किया-‘बेलबॉटम की शूटिंग अगस्त में यूके में होगी। लॉकडाउन के बाद ये पहली हिंदी फिल्म होगी, जो इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक रंजीत एम तिवारी हैं।’

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने भी फिल्म के कास्ट के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा-‘हम जो काम सबसे अच्छा करते हैं, उसे शुरू करने वाले हैं। समय आ गया है कि काम पर लौटा जाए। बेलबॉटम अगले महीने से फ्लोर पर आ रही है।’
dba67f72 c89f 43f6 aa39 8c271f2d93d1इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, जैकी भगनानी भी दिखाई दे रहे हैं। ‘बेलबॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि वाणी कपूर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘बेलबॉटम’ को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म अगले साल 2 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular