पत्रकारों के बीमा और सुविधाओं पर वक्ताओं ने किया चर्चा
उपज का स्थापना दिवस मनाते हुए संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि
संवाददाता
बाराबंकी। उपज का स्थापना दिवस शनिवार को नगर पालिका मार्केट स्थित कार्यालय में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की बाराबंकी इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगठन के पुराने संघर्षों और उपलब्धियों को याद किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी देव कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन महामंत्री रत्नेश कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव ने सभी को उपज का स्थापना दिवस मनाने की बधाई दी और संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए न्यूनतम दो लाख रुपये का सामूहिक बीमा अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उपज इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है ताकि पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर जिला संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने भी सभी पत्रकारों और उपस्थित अतिथियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उपज के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम कर्ण को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश में संगठन ने जो ऊंचाई हासिल की है, उसका समूचा श्रेय कर्ण जी की ईमानदारी, संघर्षशीलता और कर्मठता को जाता है।
दिलीप श्रीवास्तव ने समारोह के दौरान यह घोषणा भी की कि अध्यक्ष द्वारा उठाए गए सुझाव के आधार पर शीघ्र ही उपज संगठन पत्रकारों का दो लाख रुपये का सामूहिक बीमा कराएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपज का उद्देश्य केवल संगठनात्मक मजबूती नहीं, बल्कि पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में यह चिंता भी व्यक्त की गई कि अभी तक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट और रेल पास की सुविधा बहाल नहीं की गई है।
यह भी पढें: Tea break को लेकर बड़ा खुलासा: टेस्ट क्रिकेट में चाय नहीं, चलता है कुछ और!
इस पर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि उपज का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही रेल मंत्री से भेंट कर इस विषय पर उचित मांग रखेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए प्रस्तावित वाचनालय और प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल हेतु एमएलसी अंगद कुमार सिंह द्वारा निधि तो स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन स्थल एनओसी अभी तक तहसील प्रशासन से लंबित है। इस पर भी संगठन स्तर से ठोस प्रयास किए जाएंगे।
महामंत्री रत्नेश कुमार ने कहा कि उपज का स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि संगठन के दायित्वों की पुनः पुष्टि का अवसर है। उन्होंने बताया कि उपजा के प्रयासों से कुछ पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड तो बन गया है, लेकिन अब भी कई पत्रकार वंचित हैं। सूचना विभाग से समन्वय कर शेष पत्रकारों के कार्ड भी जल्द बनवाए जाएंगे।
कार्यक्रम को उपाध्यक्ष फखरे आलम ने भी संबोधित किया और संगठन की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि उपज का स्थापना दिवस केवल अतीत की याद नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का भी अवसर है।
समारोह के अंत में अध्यक्ष देव कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और संगठन की एकजुटता को सराहा। कार्यक्रम में मनोज शुक्ला, श्रीष शुक्ला, सुधीर जायसवाल, रजी सिद्दीकी, सिद्धार्थ, केशव गौतम, जावेद किदवई, संजय शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, योगेश जायसवाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से उपज का स्थापना दिवस एक बार फिर यह संदेश देने में सफल रहा कि पत्रकारिता केवल लेखन नहीं, बल्कि समाज सेवा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बचाए रखने की प्रतिबद्धता है।
यह भी पढें: Dirty reel से मचा बवाल: जानवरों संग बनाए आपत्तिजनक वीडियो
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
