UP News:PFI के चार सदस्यों की रिमांड मंजूर, जेल में क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। मथुरा जिले में पांच अक्तूबर को पकड़े गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कथित सदस्यों से अब क्राइम ब्रांच जेल में पूछताछ कर सकेगी। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी के बाद चारों की रिमांड मंजूर हो गई है।
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में हुए गैंगरेप व पीड़िता की मौत के बाद देश भर में हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों ने सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला था। तमाम राजनीतिक लोग पीड़ित परिवार से मिले थे। इसी बीच मथुरा पुलिस ने पीएफआई संगठन के चार सदस्यों को मांट क्षेत्र से पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इन सदस्यों की हाथरस में जतीय दंगा कराने की साजिश थी। पुलिस को मनी फंडिंग के कुछ सुबूत भी मिले हैं। इसी आधार पर चंदपा पुलिस ने अपने यहां देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मथुरा पुलिस ने पकड़े गये चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। एक सप्ताह पहले हाथरस पुलिस ने मथुरा जेल जाकर रिमांड के लिए बी वारंट दाखिल किया था। कोरोना काल के चलते मथुरा जेल में बंद इन चारों पीएफआई के सदस्यों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को हुई। दीवानी न्यायालय के वीडियो कान्फेसिंग रूम में सरकारी वकील की भी मौजूदगी रही। इस मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है। सोमवार को रिमांड आवेदन मंजूर हो गया। अब क्राइम ब्रांच मथुरा जाकर आरोपियों से पूछताछ करेगी। सहायक अभियोजन अधिकारी रामबलि सिंह ने बताया कि मथुरा जेल में बंद चारों आरोपियों की रिमांड पेशी मंजूर हो गई है। अब पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी।

error: Content is protected !!