UP News : हड़ताल पर रहे प्रदेश के वकील, मेरठ में क्रमिक अनशन
मेरठ (हि. स.)। अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई खुदकुशी का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। मेरठ कचहरी में वकीलों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।
अधिवक्ता ओमकार तोमर की खुदकुशी के प्रकरण में आरोपित भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मेरठ के वकील पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में वकीलों ने हड़ताल रखी।
मेरठ में मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए क्रमिक अनशन किया। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटों में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील इस मामले में आगे की रणनीति तय करेंगे।
पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यायिक कार्य ठप करते हुए रजिस्ट्री को भी बंद करा दिया जाएगा। सरकार पर दबाव बनाने के लिए रेवेन्यू को रोकने का हर वह काम किया जाएगा जो वकीलों के बस में है। उन्होंने इस मामले में सभी नामजद आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।