UP News : सात महिला दारोगा सहित 47 दारोगा के कार्यभार में फेरबदल


– छह चौकी प्रभारियों के भी तैनाती स्थल बदले

कानपुर (हि.स.)। बिकरु कांड के बाद आये एसएसपी ने कुछ दिनों तक अधीनस्थों की पुरानी तैनाती पर जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया। इसके बाद अब एसएसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तबादला नीति चालू कर दी। पहले थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ और अब छह चौकी प्रभारी सहित 47 दारोगा के कार्यभार में फेरबदल कर दिया। इनमें सात महिला दारोगा भी शामिल हैं। 
डीआईजी/एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ने तबादला सूची जारी कर दी है। इसमें 29 दरोगा पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में भेजे गए। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर उदयवीर को क्राइम ब्रांच में विवेचना विंग की जिम्मेदारी दी गयी है। पंकज कुमार को सीएसए चौकी, जनता नगर चौकी से प्रमोद यादव को नौबस्ता चौकी, नौबस्ता चौकी से कैलाश बाबू को कुरियाँ चौकी, टीपी नगर चौकी प्रभारी अर्पित कुमार को जनता नगर चौकी, कल्याणपुर थाने से रविशंकर पाण्डे को जेल चौकी, चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात नंद कुमार को संजय वन चौकी प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात 29 दरोगा को भी थानों में तैनाती दी गई है, जिसमें सात महिला दारोगा भी शामिल हैं।

error: Content is protected !!