कन्नौज (हि.स.)। ठठिया थाना क्षेत्र के खैर नगर चौकी के जलालपुर कुमारन पुरवा में रविवार को एक लापता 15 वर्षीय बच्चे की शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
खैरनगर चौकी के जलालपुर कुमारन पुरवा गांव निवासी हिमांशु (15) 27 फरवरी की दोपहर 12 बजे जोधपुर गांव में कथा सुनने के लिए निकला था। काफी समय गुजर जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
खेजबीन के बावजूद जब हिमांशु नहीं मिला तो घरवालों ने ठठिया थाना में लापता बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। हालांकि रविवार को घर से 200 मीटर की दूरी एक भूसे की कूप में लापता हिमांशु का खून से लथपथ शव मिला। हिमांशु के शव को देखते हुए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया। घरवालों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू करा दी है।
