UP News :मार्निंग वॉकर व बुजुर्गों से मोबाइल लूट करने वाले चार शातिर लुटेरें गिरफ्तार

 कानपुर (हि.स.)। जनपद की कल्यानपुर थाना पुलिस ने चार शातिर मोबाइल लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। लुटेरें मार्निंग वॉकर, महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदातें अंजाम देते हैं। अभियुक्तों के कब्जे से दो दर्जन से अधिक लूट के मोबाइल व बाइकें बरामद कर गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी गई है। 
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बुधवार पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों कल्यानपुर के पनकी रोड पर हिमांशु चंदेल नाम के युवक से शातिर लुटेरे राजा राजपूत और अमन चौधरी ने मोबाइल लूट लिया था। लूट की घटना नारायण हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित युवक ने 112 नम्बर डायल कर सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही कल्यानपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुचा था और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को लुटेरों के फुटेज मिले। फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम शातिर लुटेरों की तलाश में लग गई। लुटेरों की तलाश में क्षेत्रधिकारी कल्याणपुर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक अजय सेठ में पुलिस की टीमें लगी थी। बीती देर रात पनकी रोड चौकी प्रभारी देवीशरण सिंह टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास दो बाइकों पर तीन युवके आते दिखाई दिए। पुलिस को देख तीनों भागने लगे। शक के आधार पर पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक सीसीटीवी में मोबाइल लूट करने वाले अभियुक्त निकले। 
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई तो सभी ने मोबाइल व पर्स लूट की घटनाएं कबूल की। गिरफ्तार लुटेरों में राजा राजपूत ने साथी अमन चौधरी के साथ कई लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। इसके अलावा साथी सुरजीत व शिवा कटियार भी ने लूट और चोरी की कई वारदातें अंजाम देने का जुर्म कबूल किया। चारो आरोपियों की निशानदेही पर करीब दो दर्जन से अधिक मोबाइल और दो बाइके भी पुलिस ने दो दर्जन लुटे गए मोबाइल बरामद कर लिए। 
एसपी पश्चिम ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने गिरोह में शामिल कई अन्य साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पुलिस एक बड़े लुटेरे गैंग का खुलासा कर सकती हैं।फिलहाल गिरफ्तार लुटेरों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। 

error: Content is protected !!