UP News : मदरसों में छात्रों को दी जाए कम्प्यूटर की शिक्षा : इन्द्रेश कुमार


– पर्यावरण सुधार के लिए अधिक से अधिक हो पौधरोपण

कानपुर (हि.स.)। मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ छात्रों को कम्प्यूटर की भी शिक्षा दी जाये, ताकि छात्र भारत की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। इसके साथ ही छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी पहल होनी चाहिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए बराबर काम कर रही है। यह बातें कानपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने कही। 
कोयला नगर में भाजपा से मुस्लिमों को जोड़ने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि मदरसों में छात्रों को दो भाषाओं में अनिवार्य रुप से शिक्षा मिलना चाहिये, जिससे वैश्विक दुनिया में अपना हुनर दिखाते हुए आगे बढ़ सकें। रोजगार से जोड़ने के लिए मदरसा में ही छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देना चाहिये। उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाए क्योंकि आने वाला समय उसी का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि ऐसे छात्रों के एक हाथ में अगर कुरान हो तो दूसरे हाथ में लैपटॉप होना चाहिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो भी योजनाएं ला रहे हैं उसमें समान भाव से मुस्लिमों को लाभ मिल रहा है, चाहे आवास हो या अन्य योजनाएं। प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए जिस प्रकार कार्य किया उसके हिसाब से अभी तक 12 फीसद ही लोगों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। ऐसे में सभी लोगों को आगे आना चाहिये और प्रधानमंत्री का आभार जताने के साथ ही भाजपा से जुड़े। मुस्लिम मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के कार्यां की जानकारी देकर मुस्लिमों को भाजपा से जोड़े। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को ठीक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किया जाये। इस दौरान नोबल कुमार, सलीम अहमद, एहसान खान, नाजिया सिद्दीकी, अजय पैटरसन आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!