रेलगाड़ियों के संचालन पर भी कोरोना का बुरा प्रभाव, 50 प्रतिशत गाड़ियां ही पटरी पर दौड़ रहींः रेलवे चेयरमैन

नई दिल्ली (हि.स.)। 

कोरोना महामारी (कोविड-19) ने रेलगाड़ियों के संचालन पर भी बुरा प्रभाव डाला है। इस महामारी से पहले भारतीय रेलवे जितनी गाड़ियों का संचालन करता था, अब 50 प्रतिशत रेलगाड़ियां ही पटरी पर दौड़ रही हैं।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, देश में कोरोना महामारी फैलने से पहले जहां 1,800 ट्रेन चलाई जा रही थीं वहीं वर्तमान में 908 विशेष मेल या एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह कुल मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों का 50 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों में प्रतिक्षा सूची को खत्म करने के लिए 21 सितम्बर से अत्यधिक मांग वाले मार्गों पर 21 सितम्बर से 20 विशेष क्लोन ट्रेनें चल रही हैं। इसके अतिरिक्त, त्योहारों के मद्देनजर 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 566 रेलगाड़ियों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया गया।

यादव ने कहा कि कोलकाता मेट्रो की 238 सेवाएं जुलाई में शुरू की गई थीं, जबकि 843  उपनगरीय सेवाओं की शुरुआत नवम्बर में हुई थी। वहीं मुम्बई उपनगरीय सेवा के तहत 2,773 रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!