Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News :भाजपा विधायक ने स्लम एरिया के बच्चों को बांटे मिट्टी...

UP News :भाजपा विधायक ने स्लम एरिया के बच्चों को बांटे मिट्टी के दीपक

मेरठ (हि.स.)। देश के हर राष्ट्रीय पर्व पर कुछ अलग हटकर आयोजन करने वाली सामाजिक संस्थाओं ने दिवाली के मौके पर गरीबों के घरों को रोशन करने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को संस्था पदाधिकारियों ने भाजपा विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर ने स्लम एरिया में मिट्टी के दीपक बांटे। 

मेरठ दक्षिण से भाजपा विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर ने पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के पदाधिकारी पीयूष गोयल, आयुष गोयल आदि के साथ रंगोली मंडप के सामने स्थित झुग्गी-झोपड़ियों की बस्ती में पहुंचे। सभी लोगों ने बस्ती में रहने वाले बच्चों को मिट्टी के दीपक और दिवाली के उपहार बांटे। दीपक और उपहार मिलते ही बच्चों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। 
विधायक ने कहा कि यह कदम स्लम एरिया के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाया गया है। विधायक ने संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी लोगों से दिवाली के मौके पर ऐसी ही कोई अच्छी पहल करने की अपील की। जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन रजनीश कौशल रज्जन ने भी गढ़ रोड स्थित स्लम बस्ती में बच्चों को मिट्टी के दीपक बांटें। इसके साथ ही कुछ गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की भी बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular