UP News : पब्लिक स्कूलों की गुहार, मांगी फीस नहीं देने वाले बच्चों की बंद हों ऑनलाइन कक्षा

गाजियाबाद (हि.स.)। पब्लिक स्कूल संचालकों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा से फीस नहीं देने वाले बच्चों की आॅनलाइन कक्षा बंद करने की अनुमति मांगी है। इंडीपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले उन्होंने कहा कि सक्षम अभिभावक भी बच्चों की फीस नहीं चुका रहे हैं।
गाजियाबाद में शुक्रवार को पब्लिक स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के अध्यक्ष सुभाष जैन के नेतृत्व में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा से मिला। सुभाष जैन ने बताया कि सभी स्कूल पिछले आठ माह से बच्चों को लगातार ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। इसके बावजूद अभिभावक फीस जमा नहीं करा रहे हैं, जो शासनादेश का उल्लंघन है। चार जुलाई व 11 सितंबर के शासनादेश के अनुसार जो अभिभावक सक्षम व समर्थ हैं, उन्हें फीस जमा करनी है। मगर जो अभिभावक समर्थ व सक्षम हैं, वह भी फीस जमा कराने को तैयार नहीं है। अभिभावकों के फीस जमा ना कराने से स्कूलों के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो रहा है। जब तक अभिभावकों द्वारा फीस जमा ना कराई जाए, तब तक उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लाॅस को बंद करने की अनुमति दी जाए। उप मुख्यमंत्री ने संस्था के ज्ञापन पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में गुलशन कुमार भाम्बरी, आलोक गर्ग, अजय जैन, जोगेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!