UP News :दादा ने साढ़े तीन साल के मासूम को डेढ़ लाख रूपए के लिए करवाया अगवा, गिरफ्तार

नोएडा (हि.स.)। दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 49 अंतर्गत सर्फाबाद गांव से 11 सितंबर को अपहृत साढ़े तीन वर्षीय एक बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे का अपहरण उसके बाबा ने ही करवाया था। इसका खुलासा बुधवार की शाम को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। 

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले वीरेंद्र के साढ़े तीन वर्षीय बच्चे रौनक का 11 सितंबर को अपहरण हो गया था। वीरेंद्र ने अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर अतवीर तथा असमत नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अपहरण किए गए बच्चे को भी बरामद कर लिया। 
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार बदमाशों में अतवीर वीरेंद्र के चाचा हैं और बच्चे के बाबा लगते हैं। अतवीर की असमत से दोस्ती है, असमत की कोई संतान नहीं है और इसलिए अतवीर ने अपने भतीजे के बेटे को अगवा कर उसे सौंपने की योजना बनाई। सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन असमत बच्चे को लेकर जिला बदायूं भाग गया था। वहां पर बच्चे को उसकी पत्नी पाल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाबा ने पोते को डेढ़ लाख रुपए में बेचाथाना प्रभारी सेक्टर 49 सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि असमत की कोई संतान नहीं है। इसलिए और इसलिए अतवीर ने अपने भतीजे के बेटे को अगवा कर उसे सौंपने की योजना बनाई थी। इसके लिए असमत ने अतवीर को डेढ़ लाख रुपए देने की बात की थी। उन्होंने कहा कि अतवीर एक माह से लगातार पुलिस से झूठ बोल कर पुलिस पर दबाव बना रहा था।

error: Content is protected !!