Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : तो 50 बदमाशों ने पुलिस पर बरसाई थीं गोलियां!

UP News : तो 50 बदमाशों ने पुलिस पर बरसाई थीं गोलियां!

छापे की मुखबिरी होते ही बोला था-‘सबको कफन में भिजवाऊंगा’

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। विकास दुबे के साथ रहने वाले दया शंकर अग्निहोत्री ने पुलिस के पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं। दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि विकास के पास रात लगभग साढ़े आठ बजे यह सूचना आ गई थी कि पुलिस छापा मारने वाली है। इसके बाद विकास दुबे ने दया शंकर से कहा घर के सारे दरवाजे खिड़कियां बंद कर लो। विकास खुद बदमाशों का इंतजाम करने चला गया। करीब एक घंटे बाद वह 50 असलहाधारी बदमाशों को लेकर घर लौटा। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मोर्चा लेते हुए आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी। दया शंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद विकास के पास जिसका भी फोन आ रहा था, वह उनसे यही कह रहा था कि आने दो, सबको कफन में यहां से भिजवाऊंगा।
बता दें कि रविवार सुबह पुलिस ने विकास दुबे के साथ रहने वाली दयाशंकर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दयाशंकर के पैर में गोली लगी। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि उसके परिवार को दो बेटियां और पत्नी है। पत्नी का नाम रेखा दो बेटियां मुस्कान और महक है। पूछताछ के दौरान दयाशंकर ने बताया कि 3 साल की उम्र में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद से उसे विकास दुबे के माता-पिता ने पाला और शादी विवाह कराया। वह उनके घर में रहकर खाना बनाने और पशुओं को चारा पानी करने का काम करता था। दयाशंकर ने बताया कि घटना के दिन चौबेपुर थाने से विकास के मोबाइल पर रात करीब 8ः30 बजे एक फोन आया।

RELATED ARTICLES

Most Popular