UP News : तीन बड़े गैंग पर तीन दिन में कार्रवाई के निर्देश
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ की घटना के बाद अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश रविवार रात गूगल मीट के माध्यम से जोन के सभी प्रभारियों और थानेदारों से रूबरू हुए और उन्हें चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि मीटिंग में आईजी प्रयागराज और डीआईजी बांदा व जोन के सभी कप्तान मौजूद रहे। एडीजी की मानें तो प्रयागराज में चिन्हित शातिर अपराधियों और टॉप टेन बदमाशों के खिलाफ 3 दिन के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग, छोटा राजन का शूटर बच्चा पासी, राजेश यादव और जेल भेजे गए दिलीप मिश्रा समेत अन्य बड़े अपराधियों के नाम शामिल हैं। बच्चा पासी पर कुछ दिन पहले ही गैंग रजिस्टर किया गया था। इस गैंग से जुड़े सदस्यों पर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया। यह भी बताया गया है कि भ्रष्टाचार की कहीं शिकायत मिली तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। माफिया, हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि शनिवार को यूपी के अपराधियों की एक सूची व्हाट्सएप पर वायरल है, जिसमें प्रयागराज के अतीक अहमद, बच्चा पासी, दिलीप मिश्रा, राजेश यादव समेत अन्य बड़े नाम हैं। लेकिन इस प्रकरण पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें इस तरह की कोई सूची नहीं मिली है। प्रयागराज में जो भी शातिर अपराधी हैं सभी पर कार्रवाई की जा रही है।