UP News :ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
गाजीपुर (हि.स.)। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की बाइक से घर जा रहे युवक की ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत में मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
मुहम्दाबाद थाना क्षेत्र के मालीपुर गाँव निवासी मंटू (20 वर्ष) पुत्र भीम बाइक से मऊ की तरफ से गाजीपुर जा रहा था। तभी जंगीपुर नगर के सब्जी मंडी के पास गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक अनियतंत्रित हो गया। जिससे ट्रक व बाइक की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। थानाध्यक्ष जंगीपुर यजुवेंद्र सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया।