Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : जिलाधिकारी ने किया रजापुर विकासखंड का निरीक्षण, खामियां...

UP News : जिलाधिकारी ने किया रजापुर विकासखंड का निरीक्षण, खामियां मिलने पर अफसरों को लगाई फटकार

गाजियाबाद (हि. स.)। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे ने शुक्रवार को राजापुर विकासखंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने खंड विकास कार्यालय राजापुर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का परीक्षण किया। मौके पर जेईएमआई बीएन यादव एवं एडीओ एग्रीकल्चर मो. अजीज अनुपस्थित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी दी। 
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी तय समय सीमा में कार्यालय में उपस्थित रहकर अपना कार्य संपादित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव देखा एवं कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क मानकों के अनुसार सही नहीं पाए जाने पर निर्देश दिए कि आगंतुक जनता को मास्क लगाने एवं कार्यालय परिसर में प्रवेश के समय सैनिटाइजेशन के लिए जागरूक करें। 
उन्होंने मौके पर कार्यालय को सैनिटाइज, साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। कार्यालयों में रखे दस्तावेजों की जांच में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अलमारियों में रखें दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखें। साथ ही उन्होंने समस्त स्टाफ को दफ्तर में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित तरीके से रखे जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भंडार कक्ष की इन्वेंटरी का रखरखाव बहुत खराब पाया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इन्वेंटरी की प्रॉपर लिस्टिंग कर स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किया जाए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular