UP News : लाखों की अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि. स.)। आबकारी विभाग व विजय नगर पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब को गाड़ी की डिग्गी में रखकर ला रहे थे।  शराब पंचायत चुनाव और होली के मद्देनजर हरियाणा से लाई गई थी। जिसकी आपूर्ति पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी होनी थी। 
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आगामी पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन के रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभाग की टीम ने विजय नहर पुलिस से साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान ताज हाईवे से एक कार से अवैध शराब ले जा रहे  शादाब इंद्रपुरी, चौधरी तालाब और विशाल तिवारी को पकड़ा गया। वाहन से 10 पेटियों में 120 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लाखों रुपये है। इसके अलावा तिगड़ी गोल चक्कर से नारायण निवासी सुदामापुरी को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 35 पौवे मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में थाना-विजय नगर में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चारों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को अपने जेल भेज दिया गया। 

error: Content is protected !!