Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : छोटे बेटे ने लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को...

UP News : छोटे बेटे ने लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। लालजी टंडन की निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। वे मेरे संरक्षक की भूमिका में रहे। प्रदेश की राजनीति में भाजपा को ऊंचाई देने में बड़ा योगदान रहा है। हर जनसामान्य यह महसूस करता था कि हमारा कोई अभिभावक लखनऊ में मौजूद है। हर कार्यकर्ता सोचता था जब लखनऊ जाएंगे अगर कोई नही मिलेगा तो भी टंडन जी मिलेंगे सुनेंगे समाधान करेंगे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का देहांत मंगलवार सुबह मेदांता में हो गया। उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया। निधन की खबर सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची। वहीं सुबह से ही उनके आवास पर उप मुख्यमंत्री समेत बड़े बड़े मंत्रियों का आना शुरू हो गया। मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने भी श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी लालजी टंडन के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ह््रदय नारायण दीक्षित ने भी लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, उनके साथ कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लालजी टंडन के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular