Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : छत की चाहरदीवारी गिरने से महिला व चार बच्चों...

UP News : छत की चाहरदीवारी गिरने से महिला व चार बच्चों की मौत

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। छत की दीवार गिरने से शाहजहांपुर जिले में महिला सहित उसके चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बंदरों की धमा चौकड़ी में दो मंजिला मकान की छत की चाहरदीवारी पड़ोस के घर में गिरने से हादसा हुआ। परिणाम स्वरूप मलबे से आंगन में लेटी महिला व उसके छह बच्चे घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां महिला व चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज किया जा रहा है। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला वाजिदखेल निवासी शबनम अपने मायके में पिता अल्ताफ के पास रहती थी। शुक्रवार सुबह वह अपने चार बेटों व दो बेटियों के साथ खुले आंगन में लेटी थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे पड़ोस में रहने वाले एहसान अली के दो मंजिल मकान पर बंदरों ने छत की चाहरदीवारी हिलाई तो वह भरभराकर आंगन में लेटी शबनम व उसके बच्चों पर गिर पड़ी।
अचानक ईंटें गिरने से वे लोग संभल नहीं पाए और घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग व पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां शबनम, उसकी बेटी रूबी, चांदनी, बेटा शोएब व शहजाद की मौत हो गई। जबकि घायल राहिल व साहिल की हालत चिंताजनक है। महिला के पति आसिफ दिल्ली में मजदूरी करते थे। तीन साल पहले उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद वह बच्चों के साथ मायके चली आई। उसका सबसे बड़ा बेटा दिल्ली में रहकर ही काम करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular