एक डीएम समेत पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

राज्य डेस्क

पटना। लखीसराय के डीएम समेत 5 आईएएस अधिकारियों का का तबादला किया गया है। संजय कुमार सिंह लखीसराय के नए डीएम होंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। फेरबदल से संबंधित अधिसूचना गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी।
लखीसराय के डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी का तबादला सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह लखीसराय के नए डीएम बनाए गए हैं। वहीं निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क प्रदीप कुमार झा का तबादला चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल)में प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है। उनके पास निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क और बिहार संवाद समिति के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। दो आईएएस अधिकारियों को निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा और श्रम संसाधन विभाग में श्रमायुक्त रंजिता का तबादला निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर किया गया है। दोनों अधिकारियों के पास यह जिम्मेदारी पहले अतिरिक्त प्रभार के तौर पर थी।

error: Content is protected !!