UP News: घनी आबादी में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा, सुतली बम का जखीरा बरामद

मेरठ (हि.स.)। सरधना कस्बे में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के दौरान हुई दो मौत के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को सीओ मवाना ने मवाना कस्बे में एक मकान पर छापा मारते हुए अवैध सुतली बम का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पटाखे बनाने वाला मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया।
 सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मवाना कस्बे के मौहल्ला कल्याण सिंह राजो वाला बाग स्थित एक मकान पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले मकान में अवैध रूप से पटाखे बना रहा रिजवान नाम का आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस को मकान से लगभग 20 बोरी बने हुए सुतली बम और भारी मात्रा में बारूद का जखीरा बरामद हुआ। जिसे देखकर पुलिस की भी आंखें फटी रह गईं। 
पुलिस ने विस्फोटक पदार्थों को कब्जे में ले लिया है। सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित रिजवान के भाई के पास पटाखों को बेचने का लाइसेंस था। जो वर्तमान समय में निरस्त हो चुका है। मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

error: Content is protected !!