UP News : कोरोना मरीजों की कुल संख्या 28 हजार के करीब
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 28 हजार के करीब जा पहुंचे हैं। रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1155 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में संक्रमण की यह सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। इस तरह इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 785 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,155 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 27 हजार 707 हो गई है। इसमें से 18 हजार 761 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। वहीं राज्य में फिलहाल कोरोना के 8161 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।