Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUp News : कुल्हाड़ी से प्रहार कर ऑटो चालक की हत्या

Up News : कुल्हाड़ी से प्रहार कर ऑटो चालक की हत्या

आजमगढ़ (हि.स. )। तरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर गांव में मंगलवार की देर रात शराब पीने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने ऑटो चालक को कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश में जुट गयी। 
 तरंवा थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर गांव में रहने वाला रमेश मिश्रा ऑटो चलाकर परिवार की जीविका चलता था। मंगलवार की देर रात को वह एक मकान के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान गांव का ही मनबढ़ युवक ओंकार मिश्र वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों की आपस में कहासुनी हो गयी। बात बढ़ने पर ओंकार ने कुल्हाड़ी से ऑटो चालक पर हमला बोल दिया। इस हमले में  रमेश लहुलुहान होकर गिर पड़ा।  परिजनों ने गंभीर रूप से घायल चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी। 
थाना प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular