UP News : कचहरी में केडीए कर्मी को अधिवक्ताओं ने पीटा, केडीए कर्मियों ने की हड़ताल
— नगर निगम, रोडवेज सहित कई कर्मचारी संगठनों का मिला समर्थन
— दोषी अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर गिरफ्तारी की मांग
कानपुर(हि.स.)। कचहरी में गुरुवार को रजिस्ट्री करने गए केडीए के एक बाबू को कुछ वकीलों ने पीट दिया और उनके कागज भी फाड़ दिए। जिसके विरोध में केडीए कर्मचारी कल्याण एशोसिएशन ने कार्य बहिष्कार कर कलमबंद हड़ताल शुरू कर दिया और केडीए परिसर में अफसरों को घुसने नहीं दिया। कर्मचारियों की मांग है कि दोषी वकीलों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हो।
बताते है कि केडीए के अटॉर्नी बाबू अभिषेक त्रिपाठी, जो बल्क सेल के फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्रार ऑफिस गए थे। वहां अधिवक्ता ब्रजेश वर्मा अपने तीन चार साथियों के साथ आकर कर्मचारी से रजिस्ट्री अभिलेख जबरदस्ती छीनने लगे, विरोध करने पर कर्मचारी त्रिपाठी को बहुत मारा और आगे से रजिस्ट्री ऑफिस आने पर जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी ने घटना क्रम प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारी यूनियनों को लिखित में अवगत करवाया है। थाना कोतवाली में कर्मचारी द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक संबंधित अधिवक्ताओं के विरुद्ध ना तो एफआईआर दर्ज की है और ना ही गिरफ्तारी। जिससे प्राधिकरण कर्मियों में बहुत रोष व्याप्त है।
कोई भी अटॉर्नी बाबू डर के कारण आवंटियों की रजिस्ट्री कराने के लिए कचहरी जाने के लिए तैयार भी नहीं है। साथी कर्मचारी के साथ हुई इस घटना के कारण आज केडीए कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अधिकारियों से ये मांग की है कि जब तक वकीलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक प्राधिकरण कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।
साथ ही आये दिन रजिस्ट्री ऑफिस में वकीलों द्वारा कर्मचारियों के साथ की जा रही गुंडा गर्दी के कारण पूर्व कि भांति रजिस्ट्री कैंप कार्यालय प्राधिकरण परिसर में स्थापित किए जाने की भी मांग की है। विरोध प्रदर्शन में केडीए कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, महामंत्री दिनेश बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज दीक्षित, उपाध्याय विकास भारती एवं नगर निगम विकास प्राधिकरण जल कल समन्वयक संघ के अध्यक्ष बचाऊ सिंह, महामंत्री नीरज मेहरोत्रा, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा संघर्षशील कर्मचारी संयुक्त संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार, महामंत्री राकेश रावत एवं समस्त केडीए कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों के समर्थन में उ0 प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम ने भी अपना समर्थन दिया है। साथ ही रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन केडीए कर्मचारियों को दिया है।