Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News :आईआरएडी एप के माध्यम से दुर्घटना के प्रमुख कारणों का...

UP News :आईआरएडी एप के माध्यम से दुर्घटना के प्रमुख कारणों का चलेगा पता : एसपी ट्रैफिक

कानपुर (हि.स.)। शहर में लगातार बढ़ रही मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर यातयात अधीक्षक ने टीम के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें कि आईआरएडी एप की जानकारी दी गई। इस एप के माध्यम से हादसों को रोकने का भी प्रयास किया जाएगा।

बुधवार को यातायात अधीक्षक बसन्त लाल ने रेलबाजार स्थित ट्रैफिक लाइन में यातायात निदेशालय लखनऊ के निर्देशन के अनुसार आईटीएमएस कार्यालय में आईआरएडी (इन्ट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटाबेश) एप के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में जिले के पश्चिम क्षेत्र के थानों से पहुंचे उपनिरीक्षकगण व यातायात पुलिस के टीआई/टीएसआई को प्रशिक्षण दिया।
एसपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से रोड पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के सम्बंध में जहां एक ओर दुर्घटना के प्रमुख कारणों का पता चल सकेगा। वही दूसरी ओर इस एप के माध्यम से ही कम समय में दुर्घटना सम्बंधी सूचनाओं का प्रेषण भी हो सकेगा। इस एप के पूर्ण रुप से प्रभावी हो जाने पर सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने का भी प्रयास किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular