प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। जिले के गुलरिहा थाने पर तैनात दो सिपाहियों पर महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। महिला की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सिपाहियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उसने बताया कि उनका दामाद विदेश में रहता था। थाने पर तैनात सिपाही एक साल से उसकी बेटी का शारीरिक शोषण कर रहे थे। जानकारी होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मायके भेज दिया है। एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा को मामले की जांच दी है।
पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि एक साल पहले उनका दामाद विदेश में नौकरी करने चला गया, जिसके बाद बेटी मायके चली आई। भटहट चौकी पर तैनात दो सिपाही एक मामले की जांच करने गांव में आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने बेटी का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने बेटी का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। एक साल बाद दामाद विदेश से लौटा तो बेटी को ससुराल ले गया। लेकिन सिपाही फोन पर उसकी बेटी से बातचीत और चैटिंग करते थे। जानकारी होने पर ससुराल के लोगों ने युवती को मायके लाकर छोड़ दिया। सिपाहियों की वजह से उनकी बेटी की गृहस्थी उजड़ गई।
यह भी पढ़ें : SP को गोली मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्त
विदेश से लौटने के बाद पत्नी को विदा कराने युवक जब ससुराल पहुंचा तो उसने साथ जाने से मना कर दिया और घर से गायब हो गई। कुछ दिन बाद फिर वापस लौटी तो पति विदा कराकर अपने ले गया। आरोप है कि वह सिपाहियों के साथ गई थी। कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद मायके आ गई। पति दोबारा बुलाकर ले गया। लेकिन दूसरे व्यक्ति से संबंध होने की जानकारी होने पर रिश्ता तोड़ लिया। मामले की जानकारी होने पर थानेदार ने दोनों सिपाहियों को भटहट चौकी से हटाकर थाने पर अटैच कर दिया। लेकिन महिला के घर वाले कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। मामला एसएसपी के यहां पहुंचने के बाद सिपाहियों की मुश्किल बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : ओवेसी से समझौता करेंगे शिवपाल, सपा से बनाएंगे दूरी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
