UP News:लड़की वाले करते रहे इंतजार, नहीं पहुंची बारात

प्रादेशिक डेस्क

मुरादाबाद। दहेज में 15 लाख रुपये लेने के बाद भी दहेज लोभयिं का पेट नहीं भरा। वे पांच लाख की और मांग कर रहे थे। नहीं मलि तो लड़की वालों के यहां बारात ही लेकर नहीं पहुंचे। रश्तिदार बारातयिं का इंतजार कर लौट गए। इतना ही नहीं लड़की और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ति परविर ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना रामपुर जलि के शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरैला की है। यहां के नंद किशोर ने अपनी पुत्री संतोष का रिश्ता जुलाई में मुरादाबाद के मुहल्ला लाइनपार गायत्री नगर निवासी नरेश के पुत्र सोनू के साथ तय की थी। इस दौरान रस्मों में लाखों रुपये खर्च भी किए थे। नंद किशोर ने 28 नवंबर को लग्न की रस्म में 15 लाख रुपये नकद एवं अन्य सामान भी दिए थे। रविवार शाम को बारात आनी थी। आरोप है सुबह लड़के का पिता पांच लाख रुपये और देने की मांग करने लगा। इस पर नंद किशोर स्वजनों के साथ उसके घर पहुंचे। वहां काफी सफिरशि करने के बाद भी उसने बारात लाने से मना कर दिया। आरोप है इस दौरान नरेश एवं उसके घर वालों ने उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। बारात शाम को आनी थी। लेकिन, बाराती नहीं पहुंचे। शाम तक बारात न आने पर नंद किशोर ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!